Pahalgam Attack: 3 घंटे पहले ही निकले थे, हमले की बात सुन हुए बेहोश, 350KM दूर भागकर ली सांस, पढ़िए जुबानी…
Pahalgam Attack: पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले से कुछ घंटे पहले ही बिहार के तीन युवक घाटी छोड़कर निकले थे. जब उन्हें हमले का पता चला, वे बेहोश हो गए. कश्मीर छोड़कर सीधा 350 किलोमीटर दूर ही सांस लिया. पढ़िए दोस्तों की जुबानी…
By Aniket Kumar | April 25, 2025 4:14 PM
Pahalgam Attack: “जाको राखे साईयां मार सके न कोय”, यह कहावत ठीक उन तीन दोस्तों पर बैठती है, जो कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से महज तीन घंटे पहले उस जगह से निकले थे, जहां हमला हुआ था. सोचिए उस व्यक्ति पर क्या बीत रही होगी, जो कुछ ही घंटे पहले उस जगह को छोड़ा. हमले के दिन ही मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के रहने वाले चंदन कुमार अपने दो साथियों के साथ पहलगाम के बैसरन घाटी घूमने गए, लेकिन अटैक से महज 3 घंटे पहले वो तीनों वहां से निकल गए.
सुनिए मौत के मुंह से निकले चंदन की जुबानी
चंदन ने बताया, “वे अपने रिश्तेदार हाजीपुर के रहने वाले राहुल चौधरी और एक दूसरे मित्र के साथ पहलगाम के बैसरन घाटी घूमने गए थे. उस जगह को मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. सुबह करीब 10 बजे तीनों वहां पहुंचे. घाटी में काफी चहल-पहल थी. युवा जोड़े और सैलानी प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे थे, रिल्स बना रहे थे, कुछ लोग पिकनिक भी मना रहे थे.” करीब तीन घंटे घाटी में बिताने के बाद दोपहर एक बजे वे लोग वहां से होटल की बढ़ गए. होटल लौटे तो वहां के स्टाफ ने बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले की जानकारी दी. यह सुनते ही तीनों के होश उड़ गए. काफी देर तक तीनों कुछ बोल नहीं पा रहे थे. इसके बाद होटल से सामान समेटा और एक निजी गाड़ी किराए पर लेकर तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए. करीब 12-13 घंटे के सफर के बाद वे दिल्ली पहुंचे. रास्ते में डर इतना हावी था कि 350 KM आगे जाकर ही गाड़ी से उतरे. उन्हें लग रहा था कि वे मौत के मुंह से लौटे हैं. तीनों दोस्तों ने अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन अब वे नहीं जाएंगे.
पीएम मोदी ने आतंकियों को दिया करारा जवाब
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने गुरुवार को बिहार की धरती से इसपर खुलकर बात की है. पीएम मोदी ने खुले मंच से आतंकियों को जवाब दिया. पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और जो भी देश इंसानियत में थोड़ा भी विश्वास रखता है, वो आज भारत के साथ खड़ा रहेगा. संबोधन शुरू करने से पहले पीएम मोदी ने सभी लोगों से कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने की अपील की. कुछ सेकेंड तक मौन रहकर सभी ने मृतको को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी ने सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों को साफ संदेश दे दिया. पीएम मोदी ने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी. आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, किसी ने जीवनसाथी खोया. आज सभी की मौत पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा आक्रोश एक जैसा है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.