जनरल कोच पर सोनपुर-हाजीपुर रेलखंड के बीच हुआ पथराव, मुजफ्फरपुर में हुआ प्राथमिक उपचार
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नयी दिल्ली से दरभंगा जा रही गाड़ी- 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल कोच पर सोनपुर-हाजीपुर रेलखंड के बीच एक बार फिर बदमाशों ने पथराव किया. पुल के पास हुई इस घटना में एक महिला और बच्चों सहित तीन से चार यात्री घायल हो गए. पत्थर खिड़की की रॉड से टकराते हुए बोगी के अंदर जा घुसा, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गयी. मिली जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के खड़का निवासी तौसिफ रजा के कान के पास चोट लगी. जिससे उनका सिर भारी हो गया. यह घटना ट्रेन के गार्ड बोगी के आगे वाले जनरल कोच के दाहिनी ओर हुई. यात्रियों ने बताया कि सोनपुर से ट्रेन खुलने के बाद गंगा नदी पार करने से ठीक पहले रेलवे लाइन के किनारे खड़े चार-पांच लड़कों ने जनरल कोच पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.
मुजफ्फरपुर में हुआ प्राथमिक उपचार
अब तक पत्थरबाजी की घटना
– 30 जून को मोतीपुर के पास पत्थर चलने से सी-5 कोच का शीशा टूटा था– 14 जुलाई को बीबीगंज पर पत्थरबाजी से सी-2 कोच का शीशा टूटा
सजा का प्रावधान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है