फोटो : दीपक – 1
:: अंकपत्र नहीं मिलने और डिग्री के मामले लगातार आ रहे सामने
:: परीक्षा नियंत्रक ने कई मामलों का किया ऑनस्पॉट निष्पादन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में सोमवार को छात्र संवाद का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न जिलों से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याएं अधिकारी के समक्ष रखीं. सीतामढ़ी ने पहुंचे छात्र धीरज कुमार ने शिकायत किया कि उसने 2019 में ही स्नातक उत्तीर्ण कर लिया. परिणाम भी आ गया, लेकिन अबतक उसे काॅलेज से अंकपत्र नहीं दिया गया. कॉलेज की ओर से कहा गया कि अंकपत्र विश्वविद्यालय की ओर से अबतक नहीं भेजा गया है. आरडीएस कॉलेज के छात्र आयुष ने कहा कि 2021-24 सत्र में उसने स्नातक उत्तीर्ण किया है. प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के अंकपत्र में ऑनर्स विषय गलत हो गया था. इसमें सुधार के लिए उन्होंने आवेदन दिया था. अंकपत्र जमा भी करा दिया, लेकिन सुधार कर नया अंकपत्र अबतक उसे नहीं दिया गया है. छात्र ने कहा कि अंकपत्र नहीं मिलने के कारण वह आगे नामांकन नहीं ले पा रहा है. रमन राज ने डिग्री के लिए आवेदन दिया. कहा कि आवेदन के बाद उसकी पावती पूर्व में भी काउंटर पर दी थी, लेकिन डिग्री अबतक नहीं बनी. अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अपनी समस्याओं से अधिकारी को अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है