ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री बेहाल: एलटीटी-रक्सौल सुपरफास्ट 37 घंटे देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची

ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री बेहाल: एलटीटी-रक्सौल सुपरफास्ट 37 घंटे देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची

By PRASHANT KUMAR | May 25, 2025 1:02 AM
feature

::: पूर्वोतर रेलवे में चल रहे ट्रैक मेंटेनेंस के कारण ट्रेनों के विलंब होने की बात कह रहा है रेलवे

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला जारी है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन तो अपनी निर्धारित समय से लगभग 37 घंटे की देरी से देर रात 01:24 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची. कई अन्य ट्रेनें भी काफी लेट रही. रेलवे की तरफ से ट्रेनों के लेट होने के पीछे का मुख्य कारण पूर्वोत्तर रेलवे में चल रहा ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य बताया जा रहा है. इस लेटलतीफी के चलते यात्रियों को घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे उनकी यात्रा और भी थका देने वाली साबित हो रही है.

– 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल: यह ट्रेन सुबह 06:50 बजे पहुंचने वाली थी, लेकिन 12.14 घंटे की देरी से शाम 07:04 बजे पहुंची.

– 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल: दोपहर 12:45 बजे के बजाय, यह ट्रेन रात 10:07 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची.

– 15706 दिल्ली-कटिहार हमसफर एक्सप्रेस: दोपहर 12:55 बजे के बजाय, यह ट्रेन शाम 05:45 बजे जंक्शन पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version