कोरोना जांच रिपोर्ट में देरी से यात्री परेशान, चार दिन बाद भी नहीं मिल रही रिपोर्ट

Passengers are upset due to delay

By Kumar Dipu | June 8, 2025 7:13 PM
an image

कोरोना जांच रिपोर्ट में देरी से यात्री परेशान, चार दिन बाद भी नहीं मिल रही रिपोर्ट मुजफ्फरपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों के बावजूद, स्वास्थ्य विभाग को एक नयी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. संदिग्धों की पहचान कर जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देशों के बावजूद, आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट समय पर न मिलने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सैंपलिंग का डाटा अपलोड करने वाली साइट के पिछले कई दिनों से बार-बार ठप होने के कारण नये सैंपल का डाटा अपलोड नहीं हो पा रहा है, जिससे रिपोर्ट मिलने में 3-4 दिन की देरी हो रही है. विदेश जाने वालों की बढ़ीं मुश्किलें सदर अस्पताल में प्रतिदिन 15 से अधिक लोगों के आरटी-पीसीआर जांच नमूने लिए जा रहे हैं. इनमें अधिकांश वे लोग हैं जो देश के दूसरे राज्यों या विदेश यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. गौरतलब है कि विदेश यात्रा के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट ही मान्य है. ऐसे में, नमूनों के लिए दिए जाने के तीन-चार दिन बाद रिपोर्ट मिलने से कई लोगों को अपनी पूर्व-निर्धारित ट्रेन या फ्लाइट की यात्रा रद्द करनी पड़ रही है, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक दोनों तरह से नुकसान हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती स्वास्थ्य विभाग को संदिग्धों की पहचान कर जांच के दायरे को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, सैंपलिंग डाटा अपलोड करने वाली साइट में तकनीकी खराबी के कारण यह प्रक्रिया बाधित हो रही है. यह स्थिति न केवल यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है, बल्कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए समय पर पहचान और अलगाव की रणनीति को भी प्रभावित कर रही है. स्वास्थ्य विभाग को इस तकनीकी समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने और आरटी-पीसीआर रिपोर्ट को समय पर उपलब्ध कराने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी से बचाया जा सके और संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों को मजबूत किया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version