प्लेटफॉर्म पर सुबह से शाम तक गर्मी से उबले यात्री
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर गुरुवार को बिजली के फॉल्ट के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह के करीब 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक, करीब साढ़े 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से जंक्शन पर स्थित वेटिंग हाॅल, सभी स्टॉल और फूड प्लाजा में सेवाएं ठप पड़ गयी. इस दौरान यात्री विशेष रूप से ठंडे पानी, लस्सी और अन्य शीतल पेय पदार्थों के लिए तरसते रहे, क्योंकि बिजली न होने के कारण सभी फ्रिज पूरी तरह से बंद थे. गर्मी के इस मौसम में ठंडा पानी न मिलने से यात्रियों की दिक्कतें और बढ़ गयी. कई ग्राहक बिना कुछ खरीदे ही लौटने लगे, जिसके बाद स्टॉल संचालकों ने आनन-फानन में बर्फ मंगाकर पानी और लस्सी को ठंडा करने की व्यवस्था की. हालांकि, यह व्यवस्था भी बढ़ती भीड़ के लिए नाकाफी साबित हुई. दूसरी ओर प्लेटफॉर्म पर जेनेरेटर की व्यवस्था से किसी तरह फैन चलाया गया था. हालांकि यात्री गर्मी से उबल रहे थे.
वेटिंग हॉल में पानी खत्म होने से परेशानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है