हत्या पर फूटा गुस्सा
सुबह सात बजे जुटे लोगों ने मांगा एक करोड़ मुआवजा
रेवा रोड में पंसस पति संजय चौधरी उर्फ रामनवमी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके विरोध में सुबह आक्रोशित लोगों ने रेवा रोड में पताही चौक के पास सड़क जाम कर दी. हंगामा करन रहे लोगों ने मांग की, कि हत्यारे की गिरफ्तारी की जाये. मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा के साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले. सुबह सात बजे से शुरू हुआ जाम नौ बजे तक चला.
दोस्त के साथ घर लौट रहे थे रामनवमी
सीसीटीवी में गोलीबारी की घटना कैद
मास्टरमाइंड कौन, पुलिस लगा रही सुराग
दो माह के अंदर घर के दो लोगों की हत्या के बाद परिवार के लोग दहशत में है. संजय की हत्या के पीछे की वजह पुलिस तलाश कर रही है. इसको लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल व सीडीआर को भी खंगाला जा रहा है. फिलहाल घटना के दूसरे दिन भी पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है