मरीज के हाथ में स्लाइन, बॉटल पकड़े पत्नी पहुंची पैथोलॉजी

मरीज के हाथ में स्लाइन, बॉटल पकड़े पत्नी पहुंची पैथोलॉजी

By Navendu Shehar Pandey | March 22, 2025 9:11 PM
an image

सदर अस्पताल के पुरुष सर्जिकल वार्ड का मामलाबेड पर सैंपल लेने की व्यवस्था,पर ऐसा हो नहीं रहा

मुजफ्फरपुर.

55 साल के हरदेव महतो पैथोलॉजी में जांच कराने पहुंचे थे. जांच कराने के लिए वे कतार में लगे हुए थे.इस बीच पैथोलॉजी के कर्मचारियों की नजर उन पर पड़ी. उन्हें आनन-फानन में अंदर बुलाकर उनका ब्लड सैंपल लिया गया और फिर वार्ड में भेजा गया. वे मुशहरी के हैं. उनकी तबीयत शुक्रवार को खराब हुई थी. इसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया. शनिवार सुबह डॉक्टर जब वार्ड में राउंड पर आये तो उन्होंने तीन जांचें लिखीं. इसमें सीबीसी, शुगर व एलएफटी की जांच थी. एएनएम ने कहा कि उन्हें खुद ही पैथोलॉजी जाना होगा. इसके बाद हरदेव महतो अपने बेड से उठे और स्लाइन चढ़ रहे बोतल को उनकी पत्नी ने हाथ में पकड़ा व जांच कराने के लिए पैथोलॉजी पहुंच गये.

भर्ती मरीज का सैंपल एएनएम लेती हैं

प्रवीण कुमार, अस्पताल प्रबंधकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version