-कन्हौली एपीएचसी में 12.30 बजे तक नहीं थे डॉक्टर
Muzaffarpur News पीएचसी में डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं, यह आम बात है. लेकिन शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) में भी डॉक्टर अपनी मर्जी से आते हैं. ऐसा ही मामला कन्हौली एपीएचसी में देखने को मिला. सीएस डॉ अजय कुमार निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने देखा मरीज डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे. जब सीएस ने मरीजों से पूछा कि डॉक्टर नहीं आये हैं तो उन्होंने कहा कि घंटों से हम इंतजार कर रहे हैं. तब सीएस ने खुद ही ओपीडी में बैठ कर मरीजों को बीमारी के बाबत परामर्श देना शुरू कर दिया. उन्होंने वहां मरीजों को दवाएं भी दिलायीं.
अपनी मर्जी से आते हैं डाॅक्टर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है