गर्मी और उमस से चर्म रोग की चपेट में आ रहे रहे लोग

गर्मी और उमस से चर्म रोग की चपेट में आ रहे रहे लोग

By Vinay Kumar | June 16, 2025 7:29 PM
an image

फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से बढ़ रही बीमारी सरकारी और निजी अस्पतालों में उमड़ रही मरीजों की भीड़ उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भीषण गर्मी और उमस के कारण इन दिनों लोग चर्म रोग की चपेट में हैं. अधिकतर लोग फंगल इंफेक्शन और बैक्टीरिया जनित बीमारियों से पीड़ित होकर डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं. पसीने की अधिकता और नमी के कारण बैक्टीरियल संक्रमणों ने लोगों को परेशान कर रखा है. सरकारी अस्पतालों, क्लिनिक और लेप्रोसी मिशन में इन दिनों मरीजों की भीड़ उमड़ रही है. सरकारी अस्पतालों, चर्म रोग विशेषज्ञ के क्लीनिकों और लेप्रोसी मिशन में रोज करीब 600 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मरीजों की भीड़ इतनी अधिक है कि सुबह से कतार में खड़े होने के बावजूद डॉक्टर से दिखाने में दो से तीन घंटे का समय लग रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि इन दिनों गर्मी और उमस अधिक है. इस कारण पसीना त्वचा पर ही जमा रहता है. जिससे त्वचा की सिलवटों में बैक्टीरिया जैसे स्टैफिलोकोकस और फंगस जैसे कैंडिडा तेजी से पनपते हैं. स्वच्छता की कमी, तंग कपड़े, और दूषित पानी का उपयोग स्थिति को और बिगाड़ देता है. बच्चे और बुजुर्ग कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण इन संक्रमणों से अधिक पीड़ित होते हैं. इन बीमारियों से अधिक पीड़ित हो रहे लोग गर्मी में इन दिनों लोग फंगल इंफेक्शन में रिंगवर्म, कैंडिडिआसिस, दाद, खुजली, लाल धब्बे, दाने, बैक्टीरियल त्वचा रोग में फोड़े, फुंसी, इम्पेटिगो, स्टैफिलोकोकस बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं. समय पर इलाज न होने से छोटे इंफेक्शन भी गंभीर हो जाते हैं. लेप्रोसी मिशन में इलाज कराने आये बनारस बैंक चौक के रघुनाथ प्रसाद ने का कि चार-पांच दिनों से दाहिने पैर में लाल दाने हो गये हैं. जिसमें खुजली और जलन होती है. धूप में निकलने के साथ ही जलन बढ़ जाती है. ऐसे ही कई मरीज समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. किसी को खुजली थी तो किसी को शरीर के विभिन्न हिस्सों में छोटे-बड़े दाने निकल आये थे. पिछले पंद्रह दिनों से चर्म रोग के मरीज बढ़े पिछले 15 दिनों से चर्म रोग के मरीज काफी बढ़े हैं. तेज गर्मी और उमस के कारण फंगस और बैक्टीरियल इंफेक्शन लोगों में कॉमन हो रहा है. अभी के समय में पसीना बदन में सूखता है, जिससे इस तरह की बीमारियां होती है. लोगों को स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिये. सूती कपड़े पहनना चाहिये और नियमित रूप से स्नान करना चाहिये. पसीने को सूती कपड़े से पोंछना चाहिये. यदि चर्म रोग हो गया हो तो ठंडे पानी से धो कर नारियल तेल लगाना चाहिये और डॉक्टर के परामर्श पर दवा लेनी चाहिये – डॉ आरएन शर्मा, चर्म रोग विशेषज्ञ

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version