Home बिहार मुजफ्फरपुर बाइक चोर को पकड़कर लोगों ने पीटा, फिर पुलिस को सौंपा

बाइक चोर को पकड़कर लोगों ने पीटा, फिर पुलिस को सौंपा

0
बाइक चोर को पकड़कर लोगों ने पीटा, फिर पुलिस को सौंपा

औराई. थाना क्षेत्र की धरहरवा पंचायत के पररी गांव में मंगलवार की देर रात बाइक चोरी की नीयत से पहुंचे युवकों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चोर की पिटाई भी कर दी. पीड़ित गृहस्वामी उमेश राय ने बताया कि दरवाजा पर बाइक लगाकर घर में सो रहे थे़ इसी बीच देर रात खरखराहट की आवाज सुनकर जगे तो तीन में से दो चोर फरार हो गये़ वहीं एक चोर को बाइक का हैंडल लॉक तोड़ते हुए पेचकस सहित अन्य सामान के साथ पकड़ लिया गया. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गयी़ इसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया़ दारोगा रोशन मिश्रा ने बताया कि पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version