मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर औराई-गरहां-हथौड़ी पथ को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस पथ के किनारे वर्षों से झोपड़ी बनाकर रहने वाले परिवारों को विस्थापित होना पड़ेगा. उनकी पुनर्वास के लिए औराई विधायक ने डीएम से वास भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. डीएम के निर्देशानुसार, अपर समाहर्ता ने औराई, कटरा और बोचहां के सीओ को परिवारों का ब्योरा और वास के लिए उपलब्ध भूमि की रिपोर्ट मांगी है.औराई विधायक ने जिला प्रशासन को इन परिवारों की स्थिति से अवगत कराया और उनके पुनर्वास के लिए वास भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. अपर समाहर्ता ने औराई, कटरा और बोचहां के सीओ को पत्र लिखकर परिवारों का विवरण और वास भूमि की रिपोर्ट मांगी है. सीओ को निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र ही रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि विस्थापित परिवारों के पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की जा सके. मालूम हो कि औराई-गरहां-हथौड़ी पथ को फोरलेन बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है. इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. सड़क निर्माण के कारण, पथ के किनारे बसे परिवारों को विस्थापित होना होगा. इन परिवारों में कई ऐसे हैं जो वर्षों से यहाँ रह रहे हैं और उनके पास रहने का कोई अन्य ठिकाना नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें