टॉप बॉक्स पेज छह: चांदनी चौक पर मालवाहक ऑटो में ट्रक ने मारी ठोकर, मछली लूटकर ले गये लोग

people who stole the fish

By CHANDAN | June 17, 2025 9:46 PM
an image

: बाजार समिति से मछली लोड करके ऑटो जा रही थी गोरौल : मछली लूटने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल संवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर मंगलवार को एक मालवाहक ऑटो में एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया. इसके बाद ऑटो एनएच पर पलट गयी और उसमें लोड मछली के कैरेट पूरे सड़क पर छींटा गया. जब तक मछली व्यापारी अपने कैरेट को संभालता तब तक दर्जनों लोग मछली लूटकर फरार हो गए. कोई झोला तो कोई गमछा तो काई पॉलीथीन में एक- दो मछली को लपेट कर फरार हो गए. मछली लूटकर भागने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. हालांकि, पुलिस के पहुंचने के बाद मछली कारोबारी ओम प्रकाश भगत मछली के सभी कैरेट को सही करके उसमें बर्फ मंगवा कर रखा. वापस से कैरेट को ऑटो में लोड करके निकल गए. मछली कारोबारी ओमप्रकाश भगत का कहना है कि वह अहियापुर के बाजार समिति से ऑटो पर मछली के कार्टून लोड करके गोरौल जा रहे थे. इसी दौरान चांदनी चौक के समीप एक ट्रक ने ऑटो में ठोकर मार दिया. इसके बाद गाड़ी पलट गयी. और मछली का सारा कैरेट एनएच पर गिर गया. थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि घटना को लेकर थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version