औराई. कांग्रेस पार्टी के बैनर तले औराई जगाओ यात्रा की 17वीं सभा प्रखंड के सरहंचिया बाजार पर मंगलवार को हुई. पार्टी के दीनबंधु क्रान्तिकारी ने कहा कि पूरे जिले में सबसे पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र औराई विधानसभा है़ जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप लगाया़ वहीं बाढ़ में सब कुछ लोगों का बर्बाद हो गया़ लेकिन किसानों काे सरकारी लाभ भी नहीं मिला़ अमरेंद्र कुमार मुन्ना ने कहा कि अतरार घाट से बभनगामा घाट पुल के नाम पर फिर चुनाव में छलने का प्रयास किया जायेगा़ जनता इस बार हर दर्द का हिसाब लेगी. समीर हुसैन ने कहा कि बांध के सटे बागमती नदी बहती है, जिस दिन बांध टूटा, पूरे गांव का नामोनिशान मिट जायेगा़ मौके पर रामरतन सिंह, परमानंद सिंह,रंजीत कुमार,अंजनी कुमार,राहुल कुमार,सुनील कुमार, उपेंद्र साह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें