Bihar: चेहरे पर गमछा हाथ में हथियार और निशाना बना पेट्रोल पंप, फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को दिया अंजाम 

Bihar: मुज़फ्फरपुर के खबड़ा में गुरुवार शाम हथियारबंद नकाबपोशों ने पेट्रोल पंप पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने कर्मचारी को बंधक बनाकर कैश रूम से डेढ़ लाख रुपए और उसकी जेब से 15 हजार लूट लिए. वारदात CCTV में कैद हो गई है.

By Anshuman Parashar | April 18, 2025 7:50 AM
feature

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार की शाम एक साहसिक वारदात में बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर धावा बोलते हुए डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. यह घटना शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित खबड़ा इलाके की है, जहां शाम करीब 7:30 बजे तीनों बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर पहुंचे. चंद मिनटों में पूरी योजना को अंजाम दिया और फोरलेन की दिशा में फरार हो गए.

पहले उलझाया, फिर लूट को दिया अंजाम

पुलिस जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने पहले पंप पर कार्यरत नोजल मैन सुभाष को बातचीत में उलझाया. इसी बीच एक अपराधी सीधा कैश रूम में घुस गया और सुभाष को भी जबरन अंदर ले गया. वहां मौजूद पंप मैनेजर से कैश बॉक्स की चाबी मांगी गई और देखते ही देखते सारा नकद निकाल लिया गया. इस दौरान कर्मी सुभाष के साथ मारपीट भी की गई और उसकी जेब में रखे 15 हजार रुपए भी अपराधी ले उड़े.

CCTV फुटेज में कैद हुई पहचान, दो बदमाशों के पास थे हथियार

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। टाउन-2 की अपर SDPO विनीता सिन्हा और सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार ने दल-बल के साथ मौके की छानबीन की. पेट्रोल पंप पर लगे CCTV फुटेज को खंगाला गया, जिसमें तीनों अपराधी कैद हो गए हैं. फुटेज में दिख रहा है कि एक ने नीले रंग की हाफ शर्ट, टोपी और मास्क पहन रखा है. दूसरा सफेद शर्ट और जींस में, गमछे से चेहरा ढंका हुआ है. तीसरे ने लाल हाफ शर्ट और गमछा बांध रखा है. दो बदमाशों के पास हथियार साफ तौर पर दिख रहे हैं.

फोरलेन की ओर भागे, आसपास के CCTV से हो रही पड़ताल

सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया कि अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना के बाद फोरलेन की ओर भाग गए. CCTV फुटेज के आधार पर उनकी पहचान और ठिकानों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. आस-पास के इलाकों के CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की मूवमेंट को ट्रैक किया जा सके.

ये भी पढ़े: अवैध संपत्ति की जांच में फंसे ये अधिकारी, निगरानी विभाग ने पटना सहित तीन जिलों में की ताबड़तोड़ छापेमारी

जांच में जुटी पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस वारदात ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां खुलेआम हथियार लेकर बदमाश कैश रूम तक पहुंच जाते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती. फिलहाल पुलिस टीम तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version