Muzaffarpur Newsअब किसी भी अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे पीएफ का पेंशन

अब किसी भी अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे पीएफ का पेंशन

By Vinay Kumar | May 6, 2025 8:30 PM
an image

इपीएफओ ने किया नियमों में बदलाव, कर्मचारियों को मिली सुविधा

इपीएफओ ने इस साल नये बदलाव किये हैं. जिसमें पीएफ अकाउंट ट्रांसफर प्रोसेस, प्रोफाइल अपडेट और पेंशन से जुड़े नियम शामिल हैं. इस सभी बदलावों का मकसद कर्मचारियों के बीच पारदर्शिता लाना है. अब नये नियम के तहत अकाउंट ट्रांसफर के लिए मंजूरी की जरूरत नहीं है. इपीएफओ ने हाल ही में पीएफ अकाउंट ट्रांसफर के नियमों में संशोधन किया है. नौकरी बदलने वाले कर्मचारियों के लिए अकाउंट ट्रांसफर के लिए पुराने नियोक्ता और मौजूदा नियोक्ता की मंजूरी को खत्म कर दिया गया है. हालांकि, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिये खाता अक्टूबर 2017 के बाद जारी होना चाहिए और यूएएन आधार से लिंक होना चाहिये. इसके अलावा अगर दो अलग-अलग यूएएन आधार से लिंक हैं और आपका नाम, जन्म तिथि, लिंग जैसी व्यक्तिगत जानकारी दोनों पर समान हैं तो आपका खाता आसानी से ट्रांसफर हो जायेगा. अब कर्मचारी किसी भी बैंक खाते में पीएफ की राशि ट्रांसफर कर पायेंगे. इसके लिये पेंशन पेमेंट के लिए सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम की सुविधा शुरू कर दी गयी है. कर्मचारी नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म के जरिये पेंशन का पैसा अपने चुनिंदा बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं. इपीएफओ के इस कदम से रिजनल ऑफिस के बीच पेंसन पेमेंट ऑर्डर ट्रांसफर की आवश्यकता समाप्त हो गयी है.

ऑनलाइन कर सकेंगे प्रोफाइल अपडेट

इपीएफओ ने प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को भी आसान कर दिया है. कर्मचारियों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. दरअसल, अगर आपका यूएएन आधार से लिंक है, तो ऑनलाइन ही जन्म तिथि, लिंग, माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, पत्नी या पति का नाम और नौकरी शुरू करने या खत्म करने की तारीख में संशोधन कर सकते हैं. इसके अलावा पेंशन नीतियों में भी बदलाव किया गया है. इपीएफओ अब अलग-अलग रिजनल ऑफिस से मिले सुझावों के आधार पर अब सभी पेंशनर्स के लिए पेंशन का कैलकुलेशन एक ही पैटर्न पर करेगा. इसके अलावा जिन कर्मचारियों का यूएएन आधार से लिंक है, वे ऑनलाइन डिक्लेरेशन कर सकते हैं::::::::::::::::::

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version