BRABU में PG एडमिशन की तारीख बढ़ी, जानें कब तक मिलेगा आखिरी मौका

BRABU में पीजी सत्र 2024-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. पहले चरण की मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन की तिथि बढ़ा दी गई है, जिससे छात्रों को एक और मौका मिला है. कई कॉलेजों में मैट्रिक परीक्षा के कारण एडमिशन प्रक्रिया धीमी रही. अब तय समय तक छात्र नामांकन ले सकते हैं.

By Anshuman Parashar | February 20, 2025 7:52 PM
an image

BRABU बिहार विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 के तहत पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन की तिथि बढ़ा दी गई है. पहले यह प्रक्रिया 20 फरवरी तक पूरी होनी थी, लेकिन अब अभ्यर्थी 28 फरवरी तक एडमिशन ले सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के कारण कई कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया बाधित हो रही थी. जिससे छात्रों को असुविधा हो रही थी.

मैट्रिक परीक्षा के बाद बढ़ेगी रफ्तार

25 फरवरी को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा समाप्त होने के बाद नामांकन प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है. अब तक विश्वविद्यालय के विभागों और कॉलेजों को मिलाकर करीब 40% छात्रों ने ही एडमिशन लिया है. कुछ विषयों में छात्रों की संख्या कम बनी हुई है, जिससे संबंधित विभागों में नामांकन की गति सुस्त है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विभागाध्यक्षों और कॉलेज प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे नामांकन के साथ-साथ पोर्टल पर भी अपडेट करते रहें. हालांकि, अब तक कई कॉलेज और विभाग पोर्टल पर डेटा अपडेट नहीं कर पाए हैं.

ये भी पढ़े: ऑनलाइन सट्टेबाजी का बड़ा खुलासा, बांका में हथियार और मोबाइल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

साढ़े 11 हजार सीटों पर चल रही है प्रवेश प्रक्रिया

पीजी एडमिशन की प्रक्रिया 10 फरवरी से जारी है और साढ़े 11 हजार से अधिक सीटों के लिए दाखिला लिया जा रहा है. पहले सप्ताह में 10,794 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई थी, जिनका 10 से 20 फरवरी तक नामांकन होना था. लेकिन, प्रमुख कॉलेजों में मैट्रिक परीक्षा केंद्र होने के कारण प्रशासनिक कार्य बाधित हो गया, जिससे एडमिशन की गति धीमी हो गई. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तिथि को आठ दिन के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version