मुजफ्फरपुर. जिले में पड़ रही उमस भरी गर्मी के बीच एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एइएस) के मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. जिलाधिकारी ने एइएस के पांच डेंजर जोन पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है . जिलाधिकारी ने सभी पीएचसी प्रभारियों को बुखार से पीड़ित बच्चों की तुरंत जांच कराने और एइएस से ठीक हो चुके बच्चों का फॉलोअप करने को कहा है . साथ ही, चौपाल के दौरान पीएचसी प्रभारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के तरीकों के बारे में जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया है . एइएस से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले डेंजर जोन में मीनापुर, मुशहरी, बोचहा, मोतीपुर और कुढ़नी शामिल हैं . इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अब तक जिले में 21 बच्चे एइएस से पीड़ित हुए हैं . स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और बचाव के उपायों पर जोर दे रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें