एइएस के पांच डेंजर जोन पर नजर रखेंगे पीएचसी प्रभारी

PHC incharge will keep an eye on five danger zones of AES

By Kumar Dipu | May 28, 2025 7:58 PM
an image

मुजफ्फरपुर. जिले में पड़ रही उमस भरी गर्मी के बीच एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एइएस) के मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. जिलाधिकारी ने एइएस के पांच डेंजर जोन पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है . जिलाधिकारी ने सभी पीएचसी प्रभारियों को बुखार से पीड़ित बच्चों की तुरंत जांच कराने और एइएस से ठीक हो चुके बच्चों का फॉलोअप करने को कहा है . साथ ही, चौपाल के दौरान पीएचसी प्रभारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के तरीकों के बारे में जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया है . एइएस से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले डेंजर जोन में मीनापुर, मुशहरी, बोचहा, मोतीपुर और कुढ़नी शामिल हैं . इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अब तक जिले में 21 बच्चे एइएस से पीड़ित हुए हैं . स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और बचाव के उपायों पर जोर दे रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version