पदमौल-कच्ची पक्की मार्ग पर मुरौल नर्सरी चौक के समीप हुई घटना प्रतिनिधि, मनियारी पदमौल-कच्ची पक्की मार्ग पर मुरौल नर्सरी चौक के समीप मंगलवार को एक तेज रफ्तार पिकअप ने नौवीं के छात्र को रौंद दिया़ छात्र की मौत से आक्रोशित लोगों ने मुरौल अस्पताल के समीप सड़क पर बांस-बल्ला गिराकर जाम कर दिया. इससे काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही़ थानेदार ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया़ लोगोंं ने बताया कि शहर की ओर से हार्डवेयर का सामान लेकर आ रही बेकाबू पिकअप ने 14 वर्षीय किशोर को कुचल दिया, जिसके बाद तेज आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को बाहर निकाला. घटना की सूचना युवा राजद के प्रदेश महासचिव अभिषेक कुमार यादव ने थानेदार देवब्रत कुमार को दी. इसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल किशोर को परिजनों के साथ अस्पताल भेजा गया. वहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. मृतक किशोर की पहचान जमहरूआ पंचायत के वार्ड-7 मुरौल गांव निवासी राम ईश्वर राम के बड़े पुत्र 14 वर्षीय प्रीतम कुमार के रूप में हुई है. किशोर की मौत की सूचना मिलते ही मां लक्ष्मी देवी बेसुध हो गयी़ वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मुरौल अस्पताल के समीप सड़क पर बांस-बल्ला गिराकर जाम कर दिया. वहीं पिकअप को ग्रामीणों ने रोक लिया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि, दोपहिया वाहन पगडंडी के सहारे गिरते-पड़ते अपने गंतव्य को निकल रहे थे. युवा राजद के प्रदेश महासचिव अभिषेक कुमार यादव, जिप प्रतिनिधि सुशील कुमार, सरपंच कमलेश ठाकुर, समिति बिनोद कुमार, दुलारचंद राम समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की पहल पर पुलिस प्रशासन ने करीब चार घंटे बाद देर शाम सड़क जाम खत्म कराया़ वहीं पोस्टमार्टम के बाद देर शाम प्रीतम का शव पहुंचते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल जमा हो गयी. वही रिश्तेदारों व परिजनों में चीत्कार मच उठा. गमगीन माहौल में देर शाम स्थानीय श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें