जल्द चलेगी पिंक बस, 300 स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया शुरू

बिहार सरकार ने राजधानी पटना समेत चार शहरों में पिंक बस सेवा शुरू करने जा रही है. इसमें भागलपुर, मुजफ्फरपुर व पूर्णिया में बसों का परिचालन होना है.

By Navendu Shehar Pandey | April 15, 2025 1:20 AM
an image

-25 महिला चालक व 250 महिला संवाहक को नौकरी मिलेगी

मुजफ्फरपुर.

महिलाओं के सुरक्षित सफर को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने राजधानी पटना समेत चार शहरों में पिंक बस सेवा शुरू करने जा रही है. इसमें भागलपुर, मुजफ्फरपुर व पूर्णिया में बसों का परिचालन होना है. इसमें 25 महिला चालक व 250 महिला संवाहक को नौकरी मिलेगी. इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड की ओर से वैकेंसी निकाली गयी है जिसमें आवेदक को भारतीय नागरिकता, न्यूनतम 10वीं पास, हेवी मोटर व्हीकल का लाइसेंस या आवेदन किया हो, तीन साल का मध्यम श्रेणी के वाहनों के चलाने का अनुभव, शारीरिक रूप से स्वस्थ्य व फिट होनी चाहिए. निगम की निजी एजेंसी द्वारा इनका चयन होना है, आवेदन 30 अप्रैल तक विहित प्रपत्र में आवेदन जमा कर सकते हैं. सरकार द्वारा इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित यात्रा प्रदान करना है. इस बस में चालक व संवाहक महिलाएं होंगी. परिचालन सुबह 9 से शाम 9 बजे तक होगा. महिला यात्री की सुरक्षा के बसों में प्रत्येक सीट के नीचे पैनिक बटन लगाया जायेगा, ताकि आवश्यकता पर पड़ने पर महिला यात्री इसकी सेवा ले सके. इन बसों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम होगा ताकि बस की निगरानी कंट्रोल सेंटर से की जा सके.अप्रैल के अंत तक इसे शुरू करने को लेकर हर संभव प्रयास जारी है. बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि अभी बस उपलब्ध नहीं करायी गयी है. मुख्यालय से मिले निर्देश के तहत आगे की कार्रवाई होगी. बस मिलने के बाद उसका रूट तय उसका परिचालन होगा ताकि महिला यात्रियों को बेहतर सुविधा के साथ यात्रा उपलब्ध करायी जा सके.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version