तीन रूट में चल रही पिंक बस, यात्री भी बढ़े

तीन रूट में चल रही पिंक बस, यात्री भी बढ़े

By KUMAR GAURAV | July 31, 2025 8:22 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

बिहार सरकार द्वारा जिले में महिला यात्रियों की सुविधा के लिए चार पिंक उपलब्ध करायी गयी, जिसमें से तीन रूट में बस का परिचालन शुरू हो चुका है. इसमें इमली-चट्टी से केसरिया, शिवहर व चकिया रूट में तीन बसें चलती हैं. पहले की तुलना में इसमें महिला यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है. वहीं पूसा समस्तीपुर रूट में बस परिचालन को लेकर परमिट स्वीकृत हुआ है, जिस पत्र मिलते ही अगले तीन से चार दिन में इस रूट में इस बस का परिचालन शुरू हो जायेगा. सरकार द्वारा शुरू की गयी इस पिंक बस में केवल महिला यात्री ही सफर कर सकती हैं. वह अपने साथ 12 साल की उम्र तक के बेटे को ले जा सकती है. इसके अलावा किसी पुरुष का इस बस में यात्रा करने पर पूर्ण प्रतिबंध है. अधिकांश महिला यात्री अपने किसी संगे संबंधित, परिचित पुरुष के साथ यात्रा करती हैं. ऐसी महिला यात्री इस बस में नहीं चढ़ना चाहती हैं. जो महिला अकेले यात्रा करती है वह आराम से इसमें यात्रा कर सकती हैं. सरकार द्वारा महिलाओं को सुरक्षित व सुगम यात्रा को लेकर यह बस सेवा शुरू की गयी, पहले की तुलना में धीरे-धीरे महिला यात्रियों की संख्या बढ़ी है. बीएसआरटीसी (आरएम) ने बताया कि धीरे-धीरे महिला यात्रियों का रूझान बढ़ा है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version