शिक्षा नीति के अनुरूप पुस्तकों के लेखन की बनी योजना

शिक्षा नीति के अनुरूप पुस्तकों के लेखन की बनी योजना

By LALITANSOO | May 15, 2025 7:44 PM
feature

मुजफ्फरपुर. शिक्षा मंत्रालय की ओर से देशभर में स्नातक व स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों के अनुरूप भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं में पुस्तक निर्माण समिति की कार्यशाला नयी दिल्ली में हुई. देशभर से कुल पैंतीस विद्वानों को निमंत्रित किया गया था. कार्यशाला में एलएस कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के समन्वयक व बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के उप निदेशक डॉ राजेश्वर कुमार को भी निमंत्रित किया गया था. कार्यशाला में देशभर से ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न विषयों में उच्च शिक्षा व व्यावसायिक शिक्षा से जुड़ी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पुस्तकों के लेखन की योजना बनी है. बताया कि शिक्षा मंत्रालय की योजना है कि आगामी तीन वर्षों में तीन लाख से अधिक पुस्तकों को भारतीय भाषाओं में तैयार किया जाये. इसके लिए प्रत्येक राज्य में वहां की भाषाओं के अनुरूप क्रियान्वयन समिति बनेगी. कार्यशाला में गणित के लेखक व पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो केसी सिन्हा को मंत्रालय द्वारा निमंत्रित किया गया था. इस अवसर पर भारतीय भाषा समिति, शिक्षा मंत्रालय के अध्यक्ष चमू कृष्ण शास्त्री, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सचिव डॉ अतुल कोठारी, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयोजक ए विनोद ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version