मुजफ्फरपुर. श्री राघव प्रसाद सिंह महाविद्यालय जैतपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में वन महोत्सव के तहत संगोष्ठी सह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ राकेश कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय एनएसएस की समन्वयक डॉ अनुराधा पाठक व विशिष्ट अतिथि उप परीक्षा नियंत्रक डॉ रेनू बाला रहीं. डॉ अनुराधा पाठक ने राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व महाविद्यालय व समाज में इसकी भूमिका को रेखांकित किया. डॉ रेनू बाला ने प्रकृति और पर्यावरण को मानव के दैनिक जीवन से जोड़ते हुए इसके संरक्षण पर बोल दिया. छात्र-छात्राओं ने सीनेटर रेनू बाला से महाविद्यालय में पीजी विभाग प्रारंभ करवाने की मांग की. आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर मोहित, सूरज, प्रीतम, दिव्या, सुषमा, गुलफ्ता, अंकिता, आरती, शिवानी, मनीषा, रिंकी, रूपा, ज्योति, अनीशा और सानिया को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनोद आजाद व धन्यवाद ज्ञापन डॉ विकास ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें