प्रभात खबर के मतदाता जागरूकता अभियान में लोगों ने लिया संकल्प, खुद भी वोट करेंगे और दूसरों को भी करेंगे जागरूक

मुजफ्फरपुर में प्रभात खबर ने पारिवारिक योगाभ्यास केंद्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान लोगों ने संकल्प लिया कि खुद भी वोट करेंगे और दूसरों को भी करेंगे जागरूक

By Anand Shekhar | April 7, 2024 9:05 PM
an image

प्रभात खबर के मतदाता जागरूकता अभियान : हमारे वोट से ही अच्छे जनप्रतिनिधि चुने जायेंगे. योग्य जनप्रतिनिधि चुने जायेंगे तो सरकार भी अच्छी होगी. यह तभी हो सकता है जब हम सभी वोट करेंगे. हमारे वोट से ही लोकतंत्र मजबूत होगा और लोगों की उम्मीदें पूरी होगी. इसी सोच के तहत प्रभात खबर ने मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की है.

इस क्रम में रविवार को मुजफ्फरपुर के राज नारायण सिंह कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया. यहां सुबह में पारिवारिक योगाभ्यास केंद्र से जुड़े 50 से अधिक सदस्यों ने वोट देने का संकल्प लिया. योगाचार्य आलोक कुमार अभिषेक ने प्रभात खबर के इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े अखबार की यह पहले तारीफ के काबिल है. अखबार हर वर्ग के लोगों को वोटिंग के लिये जागरूक कर रहा है.

इस मुहिम में हम सभी साथ है और अखबार के साथ कदम से कदम मिला कर इसे आगे बढ़ायेंगे. इस मौके पर सुमति देवी, सरोज देवी, रिंकी देवी, डॉ श्याम बाबू प्रसाद, सीमा सिन्हा नंदकिशोर चौधरी, डॉ बजेंद्र कुमार, जगन्नाथ सिंह, प्रतिमा कुमारी, सुधा देवी, रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, पारसनाथ गुप्ता, आमोद ठाकुर, कामेश्वर कुमार शाह, बिरजू गुप्ता, अजय कुमार, बालेश्वर चौधरी, मदन राणा, चिरंजीवी प्रसाद, हर्षित कुमार, चितरंजन सिन्हा, विनय कुमार, बिट्टू कुमार, मनोज प्रसाद, लव कुमार, भैरवनाथ राणा, डॉ अंजन कुमार, राजा कुमार, लाल बाबू महतो, टुन्ना राजन, जगन्नाथ सिंह, दिलीप कुमार, कौशल प्रसाद, प्रेरणा कुमारी, पिंकी देवी, किरण देवी, मुन्ना कुमार, कृष्णा कुमार, रामा कुमारी, वीरेंद्र कुमार साह, उपेंद्र गुप्ता, मनी रौशन राणा सहित अन्य मौजूद रहे.

हमारे वोट से ही अच्छे जनप्रतिनिधि का होगा चुनाव

वोट देना हम सभी का अधिकार है और हमलोगों को निश्चित तौर पर वोट देना चाहिये. हमलोग वोट देंगे तभी अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव होगा. हमारे वोट से ही एक अच्छी सरकार बनेगी, इसलिये हम सभी को अपने अधिकारों का प्रयोग जरूर करना चाहिये. वोट कर हम एक जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्य का पालन करें. वोट से ही देश का विकास होगा और हमारे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी. प्रभात खबर ने मतदाता जागरूकता मुहिम की शुरुआत कर बहुत अच्छा काम किया है. इससे लोगों में प्रेरणा आयेगी – आयुष कुमार, छात्र

हमारे वोट से ही देश में बनेगी अच्छी सरकार

हम सभी मतदान के दिन वोट करने जरूर जायें. हमारा एक-एक वोट कीमती है. हमारे वोट से ही देश में अच्छी सरकार बनेगी. हम लोग अपना वोट जरूर देंगे और दूसरों को भी इसके लिये प्रोत्साहित करेंगे. वोट देने के लिये लोग अगर जागरूक हो जायें तो हमारे क्षेत्र में वोट का प्रतिशत निश्चित तौर पर बढ़ेगा. इस बार हमलोग वोट देने के लिये मोहल्ला स्तर पर लोगों को जागरूक करेंगे. अखबार के मुहिम को आगे बढ़ाने में हम सभी सहयोगी बनेंगे और वोट देने के लिये लोगों को प्रोत्साहित करेंगे. – अजय कुमार, व्यवसायी

लोकतंत्र की मजबूती के लिये जरूर वोट करें

इस देश के नागरिक होने के नाते वोट देना हमारा दायित्व है. हमें अपने लोकतंत्र की मजबूती के लिये वोट जरूर देना चाहिये. आप चाहे जिसे भी वोट करें, लेकिन अपना अधिकार जरूर निभायें. हमारे वोट से ही हमारे उम्मीदों की सरकार बनेगी और देश का विकास होगा. इसके लिये जरूरी है कि हम सभी एक अनुशासन के तहत वोट देने जरूर जाये. दूसरों को भी इसके लिये प्रोत्साहित करें. हमारा वोट हमारा अधिकार है और इसका प्रयोग करना हर देशवासियों का कर्तव्य है. इसके लिये लोगों को जागरूक होना होगा – आशा सिन्हा, समाजसेविका

वोट देना हर नागरिक का संवैधानिक दायित्व

मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है, जो हमारे देश के भविष्य पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है, मतदान से नागरिकों को अपनी सरकार में शामिल होने और उसे जवाबदेह बनाये रखने में मदद मिलती है. अपना प्रतिनिधि और सरकार चुनने का यही एक तरीका है, यही लोकतंत्र की खूबसूरती है. हर एक मतदाता का यह कर्तव्य बनता है कि वह लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में हर हाल में भाग ले. मतदान के द्वारा ही आप अपने अस्तित्व को बचाये रख सकते हैं. हर नागरिकों का यह संवैधानिक उत्तरदायित्व है. – हर्षित राणा, छात्र

Also Read : बगहा को लेकर तेजस्वी यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा- मेरी सरकार बनी तो…

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version