बंदरा. मध्य विद्यालय सिमरा के शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने अपने 49वां जन्मदिन पर विद्यालय में फलदार एवं छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. शिक्षकों एवं बच्चों को पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया. एचएम हरेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि पौधारोपण समय की मांग है. यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा लगा कर उसकी देखभाल करता है तो निश्चित तौर पर भूमि का जलस्तर ऊपर आयेगा और पर्यावरण में सुधार होगा. वरीय शिक्षक नीरज कुमार ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण भूमि कम होती जा रही है. पौधारोपण के मौके पर शिक्षक दिनेश प्रसाद यादव, अशोक कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, संजय कुमार, मो अबरार आलम, नीलम कुमारी,आरती कुमारी, पूनम गोस्वामी, कल्पना कुमारी, रंजू कुमारी, मो शेताब खान सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित थी.
संबंधित खबर
और खबरें