पीएम आवास योजना 2.0: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कारीगरों को घर के लिए मिलेंगे ढाई लाख रुपये

पीएम आवास योजना 2.0: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कारीगरों को घर के लिए मिलेंगे ढाई लाख रुपये

By Devesh Kumar | March 22, 2025 8:04 PM
an image

सभी नगर निकायों को सरकार ने जारी किया आदेश

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपु

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विश्वकर्मा योजना से जुड़े कारीगर और श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर आवास दिया जायेगा. सरकार ने इस संबंध में सभी नगर निकायों को आदेश जारी किया है, जिसमें नगर निगम, नगर परिषद, और नगर पंचायत को इस पर काम करने के लिए कहा गया है. पीएम आवास योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को ढाई लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी. यह योजना उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपना घर बनाने में असमर्थ हैं. इस योजना के तहत, सरकार का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को आवास प्रदान करना है. सरकार ने विशेष रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, विश्वकर्मा योजना से जुड़े कारीगरों, और श्रमिकों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है. नगर निकायों को इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने और पात्र लाभार्थियों को समय पर सहायता प्रदान करने के लिए कहा है. यह योजना न केवल लाभार्थियों को आवास प्रदान करेगी, बल्कि शहरी क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version