जिले के1400 परिवारों को पीएम देंगे घर का तोहफा

जिले के1400 परिवारों को पीएम देंगे घर का तोहफा

By Prabhat Kumar | April 16, 2025 8:09 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के लगभग 1400 परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित जनसभा से इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रथम व दूसरी किस्त के लिए राशि देंगे. पूरे राज्य के जिले में एक लाख लाभुक को प्रथम किस्त और चार लाख लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि पीएम देंगे. उन गरीब और बेघर परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जिनका अपने घर का सपना अब साकार होने जा रहा है. दरअसल, सरकार का लक्ष्य है कि सभी पात्र परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाए और यह कार्यक्रम इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर में लाभार्थियों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटा है.पीएम के मधुबनी में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) और उप विकास आयुक्त (डीडीसी) को मुख्यालय में ही रहने का आदेश जारी किया गया है. सभी बीडीओ और डीडीसी अगले आदेश तक अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे और किसी भी आवश्यक सूचना या कार्य के लिए तुरंत उपलब्ध रहेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version