पैगंबरपुर कोल्हुआ रोड निर्माण को पीएमओ ने लिया नोटिस, मांगी रिपोर्ट

पैगंबरपुर कोल्हुआ रोड निर्माण को पीएमओ ने लिया नोटिस, मांगी रिपोर्ट

By Prabhat Kumar | May 12, 2025 9:00 PM
an image

अपर समाहर्ता को कार्रवाई करने का निर्देश

पैगंबरपुर कोल्हुआ रोड के लंबे समय से अटके निर्माण कार्य पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने आखिरकार ध्यान दिया है. इस संबंध में पीएमओ ने संबंधित विभाग से रिपोर्ट तलब की है और जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. पैगंबरपुर कोल्हुआ सत्संग नगर निवासी आशीष कुमार ने सड़क निर्माण के लिए पीएमओ में गुहार लगायी थी. इसके बाद पीएमओ ने इस मामले में संज्ञान लिया है. स्थानीय लोगों ने सड़क की जर्जर हालत और निर्माण में हो रही देरी को लेकर कई बार अपनी आवाज उठाई थी. उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया. लेकिन पीएमओ ने अब इस परियोजना को प्राथमिकता देने को कहा है. पीएमओ ने राज्य सरकार और संबंधित निर्माण एजेंसी से विस्तृत जानकारी मांगी है. इसमें परियोजना में हो रही देरी के कारण, अब तक किए गए कार्य और आगे की कार्य योजना शामिल है. अपर समाहर्ता को इस संबंध में कार्रवाई के लिए कहा गया है. आठ साल से जर्जर है सड़क पैगंबरपुर कोल्हुआ से हरिशा चौक जाने वाली (पुरानी मोतिहारी रोड ) से दो दर्जन से अधिक मोहल्ला और गांव जुड़ा हुआ है. मिठनसराय गांव जाने का भी यह रोड है. इस सड़क के बनने से इलाके के विकास को गति मिलेगी और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.

रैयतों के बासगीत पर्चा का होगा सत्यापन

साहेबगंज-मानिकपुर फोरलेन निर्माण को लेकर अर्जित की गई भूमि के रैयतों को मुआवजा देने के लिए पर्चा का सत्यापन किया जाएगा. इस संबंध में अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने पारू सीओ को पत्र लिखा है. उन्होंने वासगीत पर्चा का सत्यापन करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है. ताकि हितबद्ध रैयत को मुआवजा भुगतान किया जा सके. बताया गया कि उक्त फोरलेन निर्माण को लेकर पारू में 0.038446 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है. स्थानीय भोला राम के द्वारा इसमें से 0.010 हेक्टेयर भूमि के लिए मुआवजा राशि की मांग की गई है. उनकी ओर से पर्चा का जिक्र किया गया है. अपर भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि इसका सत्यापन अनिवार्य है. इसलिए उन्होंने पारू सीओ से सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version