Police in Bihar: बिहार में पुलिस पर बड़ा हमला, 3 KM रिवर्स गाड़ी भगाकर दारोगा ने बचाई जान
Police in Bihar: बिहार में पुलिस पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन पुलिस और उत्पाद विभाग की टीमों से मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं. अररिया और मुंगेर में कुछ दिनों पहले अलग-अलग घटनाओं में दो एएसआई की मौत भी हो गई थी.
By Ashish Jha | April 8, 2025 11:16 AM
Police in Bihar: मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां में एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ है. महिला वकील सोनी कुमार से मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर रात करीब साढ़े 10 बजे भीड़ ने हमला बोल दिया. मझौली गांव में लाठी-डंडों से लैस लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पुलिसकर्मी किसी तरह 3 किलोमीटर तक रिवर्स गियर में गाड़ी बैक कर अपनी जान बचाकर वहां से भागे. हमले में एक एएसआई समेत 4 लोग घायल हो गए. इस दौरान सैप जवान की राइफल भी छीनने की कोशिश की गई.
राइफल का अपर गार्ड टूटा
छीनाझपटी में राइफल का अपर गार्ड टूट गया और भीड़ के हाथ ही रह गया. किसी तरह सैप जवान और पुलिसकर्मी पुलिस वैन में चढ़कर बैक गियर कर के भागे. अपर थानाध्यक्ष लुटावन राम, एसआई प्रीतेश गिरी और दो वैन पुलिस घायलों को थाने से बोचहां अस्पताल तक लेकर आई. यहां एएसआई रंजय कुमार, सैप जवान अरविंद कुमार व वीरेश और सिपाही चालक नीलमणि कुमार उर्फ गोपाल को इलाज के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.
तीन किमी तक रिवर्स दौड़ती रही पुलिस वैन
पुलिस के अनुसार भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं. पुलिस गाड़ी को घुमा नहीं पाई और मझौली से थाने तक लगभग तीन किलोमीटर तक रिवर्स गियर में ही गाड़ी भगानी पड़ी. दो बाइक सवारों ने पुराने थाना तक वैन को खदेड़ा भी था. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने कहा कि एफआईआर दर्जकर पुलिस पर हमला करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. थाने की टीम महिला वकील की पिटाई कर अस्पताल पहुंचने और उससे मोबाइल छीन लेने की शिकायत पर मझौली गई थी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.