पटना के मास्टरमाइंड अजीत की तलाश कर रही पुलिस, एसएससी परीक्षा में बैठाया था स्कॉलर

पटना के मास्टरमाइंड अजीत की तलाश कर रही पुलिस, एसएससी परीक्षा में बैठाया था स्कॉलर

By CHANDAN | April 18, 2025 7:15 PM
feature

: सदर पुलिस दो बार पटना पुलिस नाम- पते के सत्यापन को लेकर कर चुकी है संपर्क : 13 फरवरी को कच्ची–पक्की चौक परीक्षा सेंटर से पकड़ा गया था स्कॉलर व परीक्षार्थी : अजीत की गिरफ्तारी के बाद परीक्षा में स्कॉलर बैठाने के बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में स्कॉलर बैठाने का मास्टरमाइंड पटना के अजीत कुमार की सदर पुलिस तलाश कर रही है. केस के आइओ दारोगा ज्योति किरण पूर्व में दो बार पटना पुत्र को पत्र लिखकर अजीत के नाम- पते का सत्यापन व आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी मांगी है. लेकिन, अब तक उनको कोई जवाब नहीं मिल पाया है. अब वह खुद पटना जाकर अजीत के बारे में जानकारी इकट्ठा करेगी. कच्ची- पक्की स्थित परीक्षा सेंटर से 13 फरवरी 2025 को पकड़े गए स्कॉलर वैशाली जिला के हाजीपुर के गोलू कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया था कि पटना के अजीत कुमार ने उसको परीक्षा में बैठने के लिए हायर किया था. इसके एवज में उसको मोटी रकम देने की बात कही थी. गोलू का कहना है कि उससे अजीत ने हाजीपुर के दिग्घी में ही सारण जिला के दिघवारा मानूपिुर के आकाश कुमार से उनकी मुलाकात करवायी थी. सदर पुलिस अजीत का नाम- पते का सत्यापन करने के बाद उसका कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेगी. इसके बाद इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी हो कि 13 फरवरी 2025 को सदर थाना क्षेत्र के कच्ची- पक्की चौक पर डिजिटल जोन आइडीजेड में एसएससी जीडी की परीक्षा आयोजित थी. इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक पटना ने सिटी मैनेजर को सूचना दी कि परीक्षा सेंटर के अंदर असली परीक्षार्थी की जगह नकली परीक्षा दे रहा है. इसके बाद जब फिक्सेशन बेंच पर जाकर जांच की तो परीक्षार्थी ने अपना नाम आकाश कुमार बताया. जब उसका बायोमैट्रिक जांच की गयी. फोटो का मिलान किया गया तो एडमिट कार्ड से नहीं मिला. इसके बाद उसको हिरासत में लिया गया. वह अपनी पहचान हाजीपुर के गोलू कुमार बताया है. वहीं परीक्षा सेंटर के बाथरूम से असली अभ्यर्थी आकाश कुमार को दबोचा था. दोनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अजीत के नाम का खुलासा किया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version