प्रतिनिधि, कांटी थाना अंतर्गत सदातपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के पास करकट के घर में शव बरामदगी के दूसरे दिन रविवार को पुलिस अहम सुराग ढूंढने में जुटी रही. मृतक सदातपुर निवासी स्व ललन राय के पुत्र धर्मेंद्र कुमार का शव फूलने के कारण देखने से मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा था. मृतक के बड़े भाई मिथिलेश कुमार के द्वारा दिए गए आवेदन में धर्मेंद्र के साथ रह रही समस्तीपुर की खुशबू कुमारी पर हत्या करने की आशंका जाहिर की थी. परंतु देर रात खुशबू के थाने पहुंचने से पुलिस कोई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही थी. वहीं मृतक के घर से सील पैक डिब्बे में जहरीला पदार्थ भी बरामद हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें