कटिहार के कोढ़ा में 48 घंटे के 40 घरों को पुलिस ने किया सर्च, शिक्षिका से छीनी चेन किया बरामद

Police searched 40 houses in 48 hours

By CHANDAN | April 2, 2025 11:08 PM
feature

: सिकंदरपुर में एक अपार्टमेंट के पास 29 मार्च को हुई थी घटना : सीसीटीवी फुटेज से कोढ़ा गिरोह के शातिर की हुई थी पहचान : अपराधियों ने बाइक पर मुजफ्फरपुर का लगाया था नंबर प्लेट संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने कटिहार के कोढ़ा थाना के जुराबनगंज गांव में 48 घंटे तक कैंप करके 40 घरों में सर्च अभियान चलाया. कोढ़ा गिरोह के शातिर रोहित कुमार के घर के अलमारी से शिक्षिका प्रियंका के गले से छीनी गयी सोने की चेन बरामद कर ली है. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले अपराधी रोहित अपने घर से फरार हो गया था. सिकंदरपुर पुलिस अब उसका कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई करेगी. कोढ़ा गिरोह के खिलाफ जिला पुलिस की ओर से की गयी इस कार्रवाई की चारों तरफ सराहना हो रही है. जानकारी हो कि, सिकंदरपुर के वार्ड 14 की रहने वाली प्रियंका के गले से बीते 29 मार्च को दो बाइक सवार चार अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली थी. घटना के समय वह अपने घर से निकल कर स्कूल पढ़ाने जा रही थी. चेन छीनने के बाद अपराधी हनुमान मंदिर गली होकर भाग निकले थे. इस घटना को लेकर पीड़ित महिला प्रियंका के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सीसीटीवी फुटेज से मिला कोढ़ा गिरोह के शातिरों का सुराग : पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो इसमें जो बाइक का नंबर प्लेट दिखा वह मुजफ्फरपुर का था. नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस उसके धारक के घर पहुंची तो वह एक वीआइपी का घर था. फिर, सीसीटीवी फुटेज में कैद अपराधियों के हुलिया का पुलिस के कोढ़ा गिरोह को लेकर बनाये गए स्पेशल सेल से पहचान करायी गयी. तब अपराधी चिह्नित हुए. कोढ़ा में कोई नहीं बता रहा था आरोपी के घर का पता सिकंदरपुर पुलिस की टीम 30 मार्च को ही कटिहार के कोढ़ा पहुंच गयी. वहां के लोकल पुलिस से संपर्क किया. लेकिन, आरोपी का पूरा पता पुलिस के पास नहीं होे के कारण जुराबनगंज गांव में कोई भी अपराधी रोहित के घर का पता नहीं बता रहा था. इसके बाद पुलिस टीम वहां कैंप करके 40 घराें में सर्च अभियान चलाकर छीनी गयी चेन बरामद की है. बयान कोढ़ा गिरोह के खिलाफ ठोस रणनीति तैयार की जा रही है. अगर वे जिले में आयेंगे तो उनपर कड़ी कार्रवाई होगी. शिक्षिका से छीनी गयी चेन 48 घंटे तक कोढ़ा में कैंप करके पुलिस ने बरामद कर ली है. अपराधी भाग निकला है. कोर्ट से वारंट व इश्तेहार लेकर उसके घर की कुर्की होगी. सीमा देवी, नगर डीएसपी वन

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version