सकरा. थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गांव में शुक्रवार की रात पुलिस टीम 112 की पिटाई से रामपुर बखरी गांव निवासी युवक विनय कुमार (22) गंभीर रूप से चोटिल हो गया. शनिवार को युवक का इलाज सकरा रेफरल अस्पताल में कराया गया. चोटिल युवक ने थानाध्यक्ष को केस दर्ज कर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में पुलिस टीम 112 पर शुक्रवार की एक बजे रात में घर में घुस कर तोड़फोड़ करने, मोबाइल छीनने एवं विरोध करने पर बेरहमी से लाठी-डंडा से पिटाई का आरोप लगाया गया है. आवेदन में विनय ने यह बताया है कि उसका शुक्रवार की रात पड़ोसी से विवाद हुआ था. महिला ने पुलिस टीम 112 को मोबाइल से फोन पर बुलाई थी. इसपर पुलिस टीम 112 की गाड़ी पर पांच पुलिस कर्मी पहुंचे. घर में घुस कर तोड़ फोड़ शुरू कर दी.
संबंधित खबर
और खबरें