मुजफ्फरपुर के अपराधियों पर नकेल से हड़कंप
::: पुलिस मुख्यालय ने मुजफ्फरपुर के रजिस्ट्री ऑफिस से तलब की अपराध से अर्जित संपत्ति की जानकारी
::: अपराधियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों की संपत्तियों का भी खंगाला जा रहा लेखा-जोखा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अपराध के दलदल में डूबे लोगों की अब खैर नहीं है. पुलिस मुख्यालय ने जिले में अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति का विस्तृत लेखा-जोखा जुटाना शुरू कर दिया है. इस कार्रवाई से अपराधी, उनके परिवार के सदस्यों और संरक्षण देने वाले रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया है. पुलिस मुख्यालय ने मुजफ्फरपुर के रजिस्ट्री ऑफिस से अपराधकर्मियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर हाल के दिनों में रजिस्ट्री हुई संपत्तियों के डीड की पूरी जानकारी तलब की है.
उजागर होगी बेनामी संपत्ति, आर्थिक क्षति भी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है