वीरेश पोद्दार को गोली मारने में यूपी के तीन गैंगस्टर का कोर्ट से इश्तेहार लेगी पुलिस

Police will take advertisement

By CHANDAN | June 27, 2025 8:11 PM
an image

वीरेश पोद्दार को गोली मारने में यूपी के तीन गैंगस्टर का कोर्ट से इश्तेहार लेगी पुलिस : मिठनपुरा पुलिस तीनों के घर पर वारंट करा चुकी है तामिला : इश्तेहार के बाद पुलिस तीनों गैंगस्टर के घर की करेगी कुर्की : यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले हैं तीनों कुख्यात गैंगस्टर संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा प्लाईवुड कारोबारी वीरेश पोद्दार को गोली मारने में यूपी के बुलंदशहर के तीन बड़े गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस कोर्ट से इश्तेहार लेगी. नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने इस बाबत केस के आइओ को निर्देश दिया है. कोर्ट से इश्तेहार प्राप्त करके पुलिस तीनों आरोपी के घर पर जाकर चस्पा करेगी. इसके बाद उनके घर की कुर्की की कार्रवाई करेगी. एक माह पहले मिठनपुरा पुलिस तीनों गैंगस्टर के घर पर वारंट लेकर छापेमारी करने पहुंची थी. लेकिन, तीनों फरार मिले थे. इसके बाद पुलिस वारंट तामिला कराकर लौट आयी है. पुलिस की अब तक की छानबीन में 19 लाख रुपये बकाया रहने के विवाद में वीरेश पोद्दार को गोली मारने की बात सामने आयी है. इससे पहले पुलिस ने एक शूटर अभिषेक उर्फ विशु को यूपी के बुलंदशहर व दूसरा बाइक उपलब्ध करवाने वाला दरभंगा के शराब माफिया दीनदयाल यादव को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.जानकारी हो कि, मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट भारत माता चौक के समीप बीते सात मई को बाइक सवार अपराधियों ने प्लाईवुड कारोबारी वीरेश पोद्दार को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. एसएसपी सुशील कुमार ने इस घटना के खुलासे के लिए नगर डीएसपी वन सीमा देवी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था. टीम ने वैज्ञानिक व मैनुअल इनपुट पर पूरे मामले का खुलासा किया था. यूपी के बुलंदशहर में सात दिनों तक पुलिस कैंप करके शूटर अभिषेक को दबोचा था. वहीं, दूसरा शूटर शहर छोड़कर भाग गया था. फिर, मिठनपुरा पुलिस अभिषेक को दो दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. तब पूरे घटना में शामिल साजिशकर्ता व शूटर समेत अन्य के बारे में जानकारी मिली है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version