फ्लिपकार्ट डकैती कांड: फरार शूटर वसीम का गिरफ्तारी वारंट लेगी पुलिस

पुलिस टीम अहियापुर सलेमपुर स्थित आवास व ठिकाने पर कई बार छापेमारी की है. लेकिन, वह गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गया है.

By Anuj Kumar Sharma | March 11, 2025 8:57 PM
an image

मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में फ्लिपकार्ट के गोदाम में डकैती के दौरान डिलीवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्रा की हत्या में फरार चल रहे शूटर मो. वसीम उर्फ खान का पुलिस कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेगी. पुलिस टीम अहियापुर सलेमपुर स्थित आवास व ठिकाने पर कई बार छापेमारी की है. लेकिन, वह गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गया है. केस के आइओ सह सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया है कि लगातार वसीम के फरार रहने की स्थिति में पुलिस उसका कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई करेगी. इसके अलावा फरार वैशाली जिला के जलालपुर के नन्की, लालगंज थाना के यूसुफपुर के टिंकू कुमार, रवि रंजन कुमार उर्फ कल्लू समेत अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. जल्द ही अगर वे नहीं पकड़े जाते हैं तो पुलिस उनका भी कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर कुर्की की कार्रवाई करेगी. पुलिस इस कांड में बोकारो से संदीप झा, बंगाल से राजा महतो को गिरफ्तार किया था. इसके बाद अभिषेक कुमार उर्फ भक्कु ने कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद पताही पावर ग्रिड फोरलेन के पास से नीतीश कुमार उर्फ दुर्लभ और मोहित दादा उर्फ जयप्रकाश को गिरफ्तार किया था. वहीं, आर्म्स एक्ट में जेल भेजे गए विशुन कुमार को इस कांड में रिमांड किया गया था.

जानकारी हो कि, खबड़ा स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में 10 अपराधियों ने मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. अलार्म बजने के बाद गोली मारकर डिलीवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्रा की हत्या कर दिया था. घटना के बाद एसएसपी सुशील कुमार ने सिटी एसपी विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था. पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करके पहले संदीप झा को बोकारो से गिरफ्तार किया था. इसके बाद एक के बाद एक करके पूरे घटना का खुलासा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version