-सदर पुलिस छह डकैतों को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल-वैशाली के शातिर अपराधी विशुन को केस में किया गया रिमांड पर
मुजफ्फरपुर.
जानकारी हो कि, खबड़ा स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में 10 अपराधियों ने मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. अलार्म बजने के बाद गोली मारकर डिलीवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्रा की हत्या कर दिया था. घटना के बाद एसएसपी सुशील कुमार ने सिटी एसपी विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था. पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करके पहले संदीप झा को बोकारो से गिरफ्तार किया था. इसके बाद एक के बाद एक करके पूरे घटना का खुलासा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है