: नगर थाने के दारोगा ने रिमांड के लिए कोर्ट में दी अर्जी : बाइक व ज्वेलरी लूट के केस में जेल में बंद है विक्की संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद एटीएम फ्राॅड गिरोह के सरगना विक्की कुमार को नगर थाने की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वह कांटी थाना के मधुबन गांव का निवासी है. वर्तमान में वह कांटी थाने से लूट के केस में जेल में बंद है. नगर थाने के दरोगा प्रवीण कुमार ने साेमवार काे विक्की को रिमांड पर लेने के लिए काेर्ट में अर्जी दी है. एटीएम फ्रॉड के केस में विक्की फरार चल रहा है. पुलिस उसके भांजा कांटी थाना के लसगरीपुर निवासी राेहित काे सिकंदरपुर चौक पर एटीएम फ्रॉड करते हुए गिरफ्तार किया था. जबकि, दूसरा आरोपी कोल्हुआ चौक निवासी सन्नी कुमार ने काेर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं, मधुबन निवासी विक्की कुमार फरार चल रहा था. आइओ ने बताया कि कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी अजीत कुमार निराला से कलवाड़ी मधुबन बॉर्डर पर लूट हुई थी. अपराधियों ने छह पीस सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, लैपटॉप, मोबाइल,10 हजार रुपये लूट लिए थे. इस केस में पुलिस ने विक्की काे गिरफ्तार किया है. उसे रिमांड पर लेने के बाद तीनों आरोपी इस केस में आरोपी हाे जाएंगे. मालूम हो कि, नगर थाने में दारोगा राहुल कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें सिकंदरपुर चौक से एटीएम फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार राेहित कुमार और फरार विक्की व सन्नी काे आरोपित किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें