: एजेंसी के कर्मी से लूटपाट के केस में कोर्ट में किया था सरेंडर : फरार तीन शातिरों के ठिकाने के बारे में जुटायी जानकारी : क्लब रोड में चेन लूट में इसी गिरोह ने महिला को मारी थी गोली संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाने की पुलिस एक निजी एजेंसी के कर्मी से लूटपाट की साजिश रचने वाले तुर्की थाना के कफेन चौधरी गांव निवासी चुलबुल चौधरी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. चुलबुल ने पुलिस की दबिश के बाद कोर्ट में सरेंडर किया था. अब पुलिस उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में हैं. क्योंकि इसी गिरोह ने मिठनपुरा क्लब रोड में चेन लूट के दौरान महिला को गोली मारी थी. इस गिरोह के फरार चल रहे अविनाश चौधरी उर्फ गोलू , कुंदन सिंह और कटरा थाना के वार्ड नंबर एक के संतोष कुमार उर्फ संतोष सिंह के बारे में जानकारी जुटायेगी. थानेदार जन्मेजय राय ने बताया कि चुलबुल चौधरी एक संगठित आपराधिक गिरोह चलाता था. इस गिरोह ने मिठनपुरा, सदर व तुर्की थाना क्षेत्र में कई आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है. चुलबुल को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद गिरोह के बारे में कई महत्वपूर्ण सुराग हासिल हो सकता है. जानकारी हो कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के आइटीसी कंपनी के स्टाफ से लूटपाट के देवरिया के अपराधी ब्रज किशोर महतो को भीड़ ने पकड़ लिया था. उसकी जमकर पिटाई कर दी थी. उसने पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि लूट की प्लानिंग चुलबुल चौधरी ने दरियापुर कफेन स्थित अपने आवास पर प्लानिंग रची थी. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए शहर आने के लिए देवरिया शहर आने के लिए उसके पास किराये के लिए पैसे नहीं थे. उसको चुलबुल चौधरी ने यूपीआइ के माध्यम से गांव के एक किराना दुकानदार के स्कैनर पर 200 रुपये भेजा था. उसका किराया देकर वह लूटपाट करने के लिए देवरिया से कफेन गांव पहुंचा था.
संबंधित खबर
और खबरें