प्रेमिका को गोली मारने के आरोपी इमरान अली को पुलिस लेगी रिमांड पर

प्रेमिका को गोली मारने के आरोपी इमरान अली को पुलिस लेगी रिमांड पर

By CHANDAN | April 17, 2025 10:01 PM
feature

: सदर थाने में इमरान अली के खिलाफ आठ प्राथमिकी पहले से है दर्ज : मिठनपुरा में गोलीबारी समेत दो कांड में फरार चल रहा था शातिर : आभूषण चोरी के केस में सदर पुलिस इमरान अली को भेजी है जेल संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिलीगुड़ी की प्रेमिका को मुंह में पिस्टल घुसा कर गोली मारने समेत 10 कांडों में कुख्यात अपराधी इमरान अली को रिमांड किया जाएगा. इमरान सदर थाने में पूर्व में दर्ज चोरी, छिनतई, लूट व आर्म्स एक्ट के आठ कांडों में फरार चल रहा है. वहीं, मिठनपुरा थाने में गोलीबारी समेत दो कांडों में वांटेड है. नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने मिठनपुरा थानेदार को दोनों कांडों में रिमांड करने का निर्देश दिया है. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने शहर के सभी थानेदार को उसका आपराधिक इतिहास खंगालने को कहा है. फिलहाल सदर थाने की पुलिस ने इमरान अली समेत तीन को चोरी की आभूषण खरीद- बिक्री करने के केस में गिरफ्तार करके जेल भेजी है. बताया जाता है कि एक माह पहले भी मिठनपुरा थाने की पुलिस को इमरान अली का मझौलिया में लोकेशन मिला था. पुलिस टीम उसके लोकेशन के आधार पर छापेमारी करने पहुंची थी. लेकिन, वह पुलिस दीवार फांद कर फरार हो गया था. दो दिन पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. जानकारी हो कि इमरान अली शहर के टॉप- टेन सक्रिय अपराधियों में शामिल है. वह मिठनपुरा, काजीमोहम्मदपुर, नगर व सदर थाना क्षेत्र में पिछले पांच साल से अधिक समय से सक्रिय रहा है. जानकारी हो कि 15 माह पहले इमरान अली ने सिलीगुड़ी की रहने वाली अपनी प्रेमिका को मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हरिसभा चौक स्थित एक होटल में मुंह में पिस्टल घुसाकर गोली मार दिया था. गोली मारने के बाद वह पिस्टल व मैगजीन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था. जख्मी हालत में पुलिस ने उसको इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. जहां से उसके परिजन बेहतर इलाज के लिए कोलकाता लेकर चले गए थे. घटना के बाद से इमरान अली लगातार फरार चल रहा था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version