पोर्टल खुला : एलएलएम प्रवेश परीक्षा के लिए 28 अप्रैल तक विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन

पोर्टल खुला : एलएलएम प्रवेश परीक्षा के लिए 28 अप्रैल तक विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन

By LALITANSOO | April 21, 2025 7:39 PM
feature

:: एलएलएम कोर्स में नामांकन के लिए 11 मई को होगी परीक्षा, 20 मई को जारी होगा परिणाम

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एलएलएम प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी 28 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया है. एलएलएम कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 11 मई को होगी. वहीं 20 मई को इसका परिणाम जारी किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन में सामान्य विद्यार्थियों को 1,500 रुपये देने होंगे. वहीं एससी, एसटी और बीसी टू वर्ग के अभ्यर्थियों को 1,200 रुपये देना होगा. दो वर्षीय पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए कोई भी उम्र सीमा नहीं है. प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन पाने वाले विद्यार्थियों को प्रति सेमेस्टर 22,500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. इसमें नामांकन शुल्क, ट्युशन फीस, डेवलपमेंट शुल्क, मिड टर्म टेस्ट फीस, इंटरनल एसेसमेंट, लाइब्रेरी चार्ज, एकेडमिक डेवलपमेंट और एनएसएस और स्पोर्ट्स शुल्क शामिल है. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

100 अंकों की होगी प्रवेश परीक्षा

एलएलएम प्रवेश परीक्षा के लिए आठ मई से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही एलएलएम कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी. प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. प्रश्नों का 80 प्रतिशत हिस्सा एलएलबी कोर्स से संबंधित होगा. वहीं 20 प्रतिशत हिस्सा सामान्य अध्ययन से जुड़ा होगा. इसमें अंग्रेजी को भी शामिल किया जाएगा.

एलएलबी की पढ़ाई कर चुके छात्रों को पांच अंकों की छूट

गाइड लाइन के अनुसार बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर चुके छात्रों को एलएलएम में नामांकन के लिए पांच अंकों का छूट दिया जाएगा. प्रवेश परीक्षा की भाषा हिंदी – अंग्रेजी होगी. 40 सीटों पर होने वाले नामांकन के लिए एलएलएम की प्रवेश परीक्षा हो रही है. इसमें से 2 सीट कुलपति और तीन सीटें संस्थान के लिए आरक्षित होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version