पहली बार केंद्रीकृत आवेदन प्रणाली लागू कर रहा है बीआरएबीयू
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
कुछ तकनीकी समस्या आ जाने से पोर्टल को खोलने में देरी हो रही है. बिहार बोर्ड के बाद आइसीएसइ व अब सीबीएसइ की ओर से भी 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. ऐसे में छात्र-छात्राएं लगातार कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया जानने के लिए पहुंच रहे हैं. उन्हें बताया जा रहा है कि इसबार विवि सीधे आवेदन लेगा. सभी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. चयनित विद्यार्थियों की मेधा सूची जारी होगी. उन्हें कॉलेज आवंटित किया जायेगा. इसी कॉलेज में उन्हें दाखिला लेना होगा.
दस हजार सीटें, सभी तैयारी भी पूरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है