मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के आरटीआइ सेक्शन में 11 हजार रुपये से अधिक के पाेस्टल ऑर्डर इनवैलिड हाे गये हैं. सभी पाेस्टल ऑर्डर दो रुपये के हैं. इसमें गलती किसकी है, इसकाे लेकर आराेप-प्रत्याराेप चल रहा है. कर्मचारियाें का कहना है कि तत्कालीन कुलसचिव के यहां कई बार फाइल भेजी गयी, लेकिन उन्हाेंने हस्ताक्षर नहीं किया. वहीं एकाउंट सेक्शन पर भी असहयाेग का आराेप है. एकाउंट सेक्शन से पाेस्टल ऑर्डर का डिटेल एक्सल शीट में मांगा जा रहा है, जबकि आरटीआइ सेक्शन में स्टाफ और संसाधन की कमी है. जन सूचना पदाधिकारी डाॅ. उर्मिला वर्मा ने इसकी जानकारी कुलसचिव प्राे. संजय कुमार काे दी, ताे उन्हाेंने इसकाे लेकर पहल की है. वहीं दस रुपये का पाेस्टल ऑर्डर समय-समय पर डाकघर से कैश करा लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें