बंदरा़ दहेज के लिए महिला की हत्या करने के मामले में फरार आरोपी के घर पर रविवार को इश्तेहार चिपकाया गया. मामले में हत्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मार्च महीने में हत्था के मलह टोली में सुरेश सहनी के 26 वर्षीया पुत्री मनीषा कुमारी का शव बरामद किया गया था. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को चकमेहसी थाने के गंगौरा में उसके प्रेमी बाबुल कुमार के घर पर रख दिया था. काफी मशक्कत के बाद चौथे दिन शव का दाह संस्कार कराया गया था. मामले में मृतका के परिजन ने बाबुल समेत उसके परिजन पर दहेज को लेकर हत्या करने का प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा है. कोर्ट से वारंट निर्गत होने के बाद रविवार को पुलिस द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया. साथ ही निर्धारित समय के अंदर सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई किये जाने की बात कही. इश्तेहार चिपकाने में दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह और चित्तरंजन प्रसाद के साथ पुलिस बल भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें