इनामी तीन अपराधियों के पोस्टर जारी

तीन वांटेड अपराधी अनवर उर्फ मिठू, मंजीत कुमार व अरविंद सहनी का पोस्टर एसएसपी सुशील कुमार ने जारी किया.

By CHANDAN | August 4, 2025 8:45 PM
an image

दीपक 50

अनवर व मंजीत पर 25-25 हजार व अरविंद पर 50 हजार का इनाम

पुलिस मिठू की प्रेमिका को गिरफ्तार करके भेज चुकी है जेल

तीन वांटेड अपराधी अनवर उर्फ मिठू, मंजीत कुमार व अरविंद सहनी का पोस्टर एसएसपी सुशील कुमार ने जारी किया.इससे पहले तीनों अपराधियों के खिलाफ 19 जून को इनाम की घोषणा जिला पुलिस ने की थी. डीआइजी कार्यालय से अनुमोदन होने के बाद प्रस्ताव को पुलिस मुख्यालय भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा गांव के वार्ड दाे निवासी अरविंद सहनी के खिलाफ 50 हजार रुपये, दूसरा तुर्की थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव स्थित वार्ड नंबर नौ निवासी मंजीत कुमार के खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम व सरैया थाना क्षेत्र के मोती चौक निवासी माे अनवर उर्फ मिठू पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

कई केस में आये नाम

तीनों के खिलाफ कुढ़नी थाना में एक व तुर्की थाना में लूट के दाे केस दर्ज हैं. हाल में मनियारी थाने में किराना दुकान में हुई लूट में भी इसी गिरोह की संलिप्तता सामने आयी थी. इसके अलावा सदर पुलिस जब अनवर उर्फ मिठू की प्रेमिका को गिरफ्तार करके जेल भेजी थी. इस दौरान उसकी प्रेमिका से सदर थाना क्षेत्र में गोली मारकर हुई बाइक लूट समेत कई घटना का खुलासा किया था जिसमें तीनों अपराधी शामिल थे. जिला पुलिस की विशेष टीम इन अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. लेकिन, तीनों गिरफ्तारी के डर से अंडर ग्राउंड है.

ओवरटेक कर रोका और उड़ा दी रकम

कुढ़नी व तुर्की थाना क्षेत्र में इस गिरोह ने एक के बाद एक, कई लूट की है. सात जून को तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के हरिचरण सिंह, रात 9 बजे गोशाला ब्लॉक रोड स्थित दुकान से घर आ रहे थे. लीची गाछी के पास बाइक सवार तीन अपराधी ओवरटेक कर उन्हें रोक लिये. पिस्टल का डर दिखाकर डिक्की से 35 हजार रुपये लूट कर भाग गये. इसकी तुर्की थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

स्टाफ को बंधक बनाकर लूट

10 जून की रात आठ बजे कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंद्रहट्टी चौक पर बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे. अजय स्टोर में घुसे और दुकानदार अजय सहित अन्य स्टाफ को हथियार का डर दिखाकर बंधक बनाया.उन लोगों ने गल्ला में रखे 50 हजार रुपये लूट लिया. इसकी कुढ़नी थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इसके अलावा तीनाें ने मिलकर तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गोला चौक स्थित शशि किराना स्टोर में भी लूट की थी. वहां भी दुकानदार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और 70 हजार रुपये व दो मोबाइल लेकर फरार हो गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version