डिटर्जेंट पाउडर कंपनी के मालिक की होगी गिरफ्तारी, कोर्ट से वारंट जारी

powder company will be arrested

By CHANDAN | June 13, 2025 10:49 PM
an image

मुजफ्फरपुर . डिटर्जेंट पाउडर में शराब छिपाकर तस्करी करने के मामले में नामजद डिटर्जेंट कंपनी के मालिक अमृत राज की गिरफ्तारी होगी. उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हो गया है. जल्द ही केस के आइओ आरोपी की गिरफ्तारी को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जाने के लिए डीआइजी से आदेश लेंगे. आदेश मिलते ही पुलिस टीम रवाना होगी. मालूम हो कि नगर थाने की पुलिस ने 31 जुलाई 2020 को एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब पकड़ी थी. शराब हरियाणा से डिटर्जेंट कंपनी के नाम पर भेजी गई थी, लेकिन जांच में सामने आया कि डिटर्जेंट की जगह शराब की खेप थी. इस मामले में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला निवासी कंपनी मालिक अमृत राज को मुख्य अभियुक्त बनाया गया था. कांड दर्ज होने के बाद से ही अमृत राज गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है. नगर थाने की पुलिस ने कई बार छापेमारी की, लेकिन वह हाथ नहीं आया. अब आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version