रविवार की शाम चार बजे से सोमवार सुबह 11 बजे तक कटी रही बिजली प्रतिनिधि, कुढ़नी बीते एक सप्ताह से तुर्की नगर पंचायत में बिजली स्थिति चरमरा गयी है़ इससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सोमवार को नाराजगी जतायी़ कहा कि रविवार की शाम चार बजे लाइन ब्रेक डाउन हुई, जो सोमवार की सुबह 11 बजे आयी. पहले ग्रामीणों को सरकार से मिट्टी तेल (केरोसिन) मिलता था. करीब पांच साल से मिट्टी तेल देना बंद कर दिया गया है. ऐसे में अगर बिजली नहीं है, तो अधिकतर लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है़ सभी घर में इनवर्टर नहीं लगा है. ऐसे में बिजली नही रहने से सिर्फ मोमबत्ती ही सहारा है. तुर्की फीडर में एक भी सरकारी लाइनमैन नहीं है. सभी मिस्त्री मानव बल है, जो अपनी मनमर्जी करता है. यहां एक लाइन मैन की अवश्यकता है. ये समस्या अगर एक सप्ताह में नहीं सुधरा तो हम लोग सरकार व बिजली विभाग के विरुद्ध आंदोलन करेंगे. उमाकांत यादव व पूर्व उपमुखिया नवीन कुमार नेतृत्व करेंगे. तुर्की नगर पंचायत में बिजली का शहरी बिल लगता है. उसके अनुसार भी बिजली देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें