Muzaffarpur : तुर्की में 18 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, लोगों में आक्रोश

Muzaffarpur : तुर्की में 18 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, लोगों में आक्रोश

By ABHAY KUMAR | August 4, 2025 10:07 PM
an image

रविवार की शाम चार बजे से सोमवार सुबह 11 बजे तक कटी रही बिजली प्रतिनिधि, कुढ़नी बीते एक सप्ताह से तुर्की नगर पंचायत में बिजली स्थिति चरमरा गयी है़ इससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सोमवार को नाराजगी जतायी़ कहा कि रविवार की शाम चार बजे लाइन ब्रेक डाउन हुई, जो सोमवार की सुबह 11 बजे आयी. पहले ग्रामीणों को सरकार से मिट्टी तेल (केरोसिन) मिलता था. करीब पांच साल से मिट्टी तेल देना बंद कर दिया गया है. ऐसे में अगर बिजली नहीं है, तो अधिकतर लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है़ सभी घर में इनवर्टर नहीं लगा है. ऐसे में बिजली नही रहने से सिर्फ मोमबत्ती ही सहारा है. तुर्की फीडर में एक भी सरकारी लाइनमैन नहीं है. सभी मिस्त्री मानव बल है, जो अपनी मनमर्जी करता है. यहां एक लाइन मैन की अवश्यकता है. ये समस्या अगर एक सप्ताह में नहीं सुधरा तो हम लोग सरकार व बिजली विभाग के विरुद्ध आंदोलन करेंगे. उमाकांत यादव व पूर्व उपमुखिया नवीन कुमार नेतृत्व करेंगे. तुर्की नगर पंचायत में बिजली का शहरी बिल लगता है. उसके अनुसार भी बिजली देने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version