पिया वोटवा गिराइब अप्पन दिल से… प्रभात खबर ने नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाताओं को किया गया जागरूक

प्रभात खबर ने मुजफ्फरपुर के रोहुआ हाट में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, जहां नुक्कड़ नाटक और गीतों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. यहां लोक कलाकार सुनील और अनिता समेत कई कलाकारों ने प्रस्तुति दी.

By Anand Shekhar | March 30, 2024 8:50 PM
feature

मतदान हमारा अधिकार है. जब हम सभी अपना मत देंगे, तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा और हम एक अच्छे प्रत्याशी का चुनाव कर पायेंगे. इसी सोच के तहत प्रभात खबर ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के राेहुआ हाट पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. शहर के काेलाहल से दूर हाट में ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक और गीतों के जरिये लोकसभा चुनाव में वोट करने की अपील की गयी.

नुक्कड़ नाटक के जरिये वोट देने के लिए किया गया जागरूक

जागरूकता अभियान के मौके पर सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक व लोक कलाकार सुनील कुमार ने नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को वोट देने के लिये जागरूक किया. नाटक में यह बताया गया कि वोट देना हमारा अधिकार है और देश के नागरिक होने के कारण यह हमारा दायित्व भी बनता है.

अनीता कुमारी की गीतों से लोग हुए जागरूक

लोक गायिका अनीता कुमारी ने मतदान का पैगाम हैं, वोट देंगे सभी भाई बहनें, तभी देश की शान हैं और रोहुआ में बोले लगल, होखे लागल मतदाता जागरूकता गीतों से लोगों को संदेश के साथ मनोरंजन भी किया. गीतों के क्रम में तोहरा से राजी न ए बलम जी, तोहरा से राजी न, की हमके वोटवा बीन तरसवल बलम जी, तोहरा से राजी न और बोल बोल बोल दीदी, मतदान के लिए बोल, पिया वोटवा के गिराइब अप्पन दिल से चलब साइकिल से न जैसे गीत भोजपुरी के पारंपरिक धुनों पर गाकर लोगों को खूब झुमाया.

मौके पर ये रहे मौजूद

इस मौके पर विंध्यवासिनी देवी लोक कला संस्कृति मंच की कठपुतली कलाकार सुमन कुमारी, आदित्य राज ठाकुर, चंदन कुमार, शिवम कुमार व राजनंदनी ने कई गीतों की प्रस्तुति की और वाद्ययंत्रों पर संगत किया. कार्यक्रम में प्रभात खबर के स्थानीय संपादक पवन प्रत्यय सहित अखबार परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे.

क्या बोले लोग

  • प्रभात खबर का अभियान सराहनीय
    • मतदाता जागरूकता अभियान से मतदाताओं में वोट डालने की प्रेरणा जगेगी. प्रभात खबर का यह अभियान सराहनीय है. इस अभियान से निश्चित तौर पर वोट का प्रतिशत बढ़ेगा. इस तरह के अभियान में सबकी भागीदारी होनी चाहिये. जब हम वोट करेंगे तभी सच्चे और अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव कर पायेंगे. इसके लिये वोट डालना जरूरी है. – शीतल पासवान, मजदूर
  • मतदाताओं में आयेगी जागरूकता
    • वोट डालना हम सभी का अधिकार है, लेकिन अक्सर मतदान करने के लिये कई लोग घर से बाहर नहीं निकलते हैं, उन्हें लगता है कि उनके वोट देने या नहीं देने से क्या फर्क पड़ेगा. यह अच्छी सोच नहीं है. हम सभी को इसके लिये आगे आना होगा और वोटरों को जागरूक करना होगा, जिससे वोट का प्रतिशत बढ़े और अच्छा जनप्रतिनिधि चुना जाये. – संत लाल सहनी, सब्जी विक्रेता
    • वोट देने से लोकतंत्र होगा मजबूत
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version