Muzaffarpur Newsपार्किंग नहीं होने से गिर रहा मोतीझील बाजार का कारोबार

मोतीझील में ट्रैफिक, अतिक्रमण, पार्किंग, यूरिनल और शौचालय नहीं होने की समस्या स्थायी रूप से बनी हुई है.

By Vinay Kumar | May 3, 2025 8:58 PM
an image

फोटो दीपक

कहा, सड़क किनारे गाड़ियों का कट रहा चालान, आने से कतराते हैं ग्राहक

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पार्किंग नहीं होने से ग्राहक होते परेशान

पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से ग्राहकों को काफी परेशानी होती है. यहां जो भी ग्राहक आते हैं, उन्हें हमेशा चिंता लगी रहती है कि गाड़ी का चालान कट जायेगा. इस इलाके में यूरिनल व शौचालय भी नहीं है. महिलाओं को इससे ज्यादा परेशानी होती है.

– दीपक राज

स्ट्रीट लाइट खराब, शाम में ही अंधेरा

राज शर्मा तरंग

बम पुलिस गली में नहीं हुई पार्किंग

मोतीझील कभी शहर का मुख्य बाजार था, लेकिन पार्किंग नहीं होने से ग्राहकों में कमी आ गयी. यहां बम पुलिस गली में पार्किंग की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन वहां ताला बंद रहता है. गाड़ियों से आने वाले ग्राहक यहां रुकना नहीं चाहते हैं. निगम को पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिये.-

दलजीत सिंह

सड़क किनारे बाइक होने पर कट रहा चालान

– मो रइस

ट्रैफिक जाम मोतीझील की स्थायी समस्या

मोतीझील में ट्रैफिक जाम स्थायी समस्या है. सुबह व शाम को तो चलना भी मुश्किल हो जाता है. ग्राहक जाम के कारण बाजार आने से कतराते हैं, जिससे हमारी बिक्री पर सीधा असर पड़ता है. प्रशासन को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिये और समाधान करना चाहिये.-

रोहित कहनानी

सड़क किनारे अतिक्रमण से बढ़ी परेशानी

– मो इरशाद

मोतीझील में हो व्यवस्थित पार्किंग

मोतीझील में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है.ग्राहक अपनी गाड़ियां जहां-तहां खड़ी करते हैं, जिससे और ज्यादा जाम लगता है.एक व्यवस्थित पार्किंग स्थल बनना चाहिये ताकि ग्राहक आसानी से आ सकें. यहां बहुत सारी महिलाएं भी काम करती हैं, यूरिनल नहीं होने से उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है.-

सोहन लाल

यूरिनल व शौचालय नहीं होने से परेशानी

– राम शर्मा

बाजार की रौनक पड़ रही फीकी

ट्रैफिक, अतिक्रमण व शौचालय की कमी के कारण मोतीझील बाजार की रौनक फीकी पड़ती जा रही है. अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो ग्राहक दूसरे बाजार का रुख कर लेंगे. जिससे हम व्यसायियों को नुकसान होगा. पार्किंग तो तत्काल जरूरी है, जिससे ग्राहकों को खरीदारी में सुविधा हो.

– अरुण पोद्दार

ट्रैफिक व जाम से बाजार प्रभावित

– अखलाक अहमद

खड़ी गाड़ियों का कट रहा चालान

पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने से ग्राहक अपनी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी करते हैं, जिससे जाम और लगता है. महिलाओं के लिए तो और भी परेशानी होती है. सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों के चालान कटने के डर से ग्राहक आने से कतराते हैं. इससे बाजार प्रभावित हो रहा है. निगम को ध्यान देना चाहिये.

– अंकुर कुमार

मोतीझील बाजार में सीसीटीवी कैमरा नहीं

– आकाश कंदोई

फुटपाथी दुकानदारों के कारण अतिक्रमण

अतिक्रमण ने तो बाजार की सूरत ही बिगाड़ दी है. फुटपाथ पर दुकानदारों और ठेलों के कारण चलने तक की जगह नहीं बची है. नगर निगम को नियमित रूप से अतिक्रमण हटाना चाहिये व सख्ती बरतनी चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो इस बाजार की रौनक खत्म हो जायेगी. यहां का व्यवसाय गिरता जायेगा.- नागेंद्र कुमार

यूरिनल व शौचालय नहीं होने से परेशानी

मो चांद

पार्किंग नहीं होने से दूसरे बाजार जा रहे ग्राहक

मोतीझील बाजार की तरक्की तभी होगी जब यहां मूलभूत समस्याओं का समाधान होगा. ट्रैफिक, पार्किंग, अतिक्रमण और स्वच्छता पर ध्यान देना जरूरी है, नहीं तो ग्राहक दूसरे बाजार का रुख करेंगे. हमलोग जब यहां आते हैं तो गाड़ी कहां खड़े, यह सोचना पड़ता है. चालान कटने का भी डर रहता है.

– विनोद तिवारी, ग्राहक

बाजार का कारोबार हो रहा प्रभावित

– उदय शाह

यूरिनल नहीं होने से महिला ग्राहकों को परेशानी

अतिक्रमण ने पूरे बाजार को घेर लिया है. चलने तक की जगह नहीं है. यूरिनल व शौचालय की तो बात ही छोड़ दीजिए, कहीं कोई सुविधा नहीं है. हम कामकाजी महिलाओं व महिला ग्राहकों के लिए यह बहुत बड़ी समस्या है. यहां बंका बाजार के चौथी मंजिल पर बने यूरिनल में जाना पड़ता है.

– पूनम गुप्ता, कर्मचारी

ठेला व खोमछा वालों का अतिक्रमण

खुशबू गुप्ता, कर्मचारी

ठेले वाले व दुकानदारों से होता है झगड़ा

अतिक्रमण के कारण ठेले वालों और दुकानदारों में अक्सर झगड़ा होता है. चालान तो आम बात है. यूरिनल और शौचालय नहीं होने से गंदगी फैली रहती है. बाजार की छवि खराब हो रही है. संबंधित पदाधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिये और व्यवसायियों की परेशानी दूर करनी चाहिये.

– चंदा देवी, कर्मचारी

मोतीझील बाजार में बुनियादी सुविधाएं नहीं

मोतीझील में दुकानों की संख्या – 500

रोज का टर्न ओवर – औसतन पांच करोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version