– कॉमर्शियल ट्रैक्टर के निबंधन की तुलना में ट्रेलर का निबंधन करीब एक चौथाई ही
कृषि में निबंधित ट्रैक्टर के कॉमर्शियल उपयोग पर अब कड़ी कार्रवाई होगी. कृषि में निबंधित ट्रैक्टर के व्यवसायिक उपयोग से परिवहन विभाग के राजस्व को भारी क्षति पहुंचती है. इसको लेकर विभाग की टीम विशेष जांच अभियान चलाकर ऐसे वाहनों की जांच करेगी. जांच में गड़बड़ी मिलने पर बीस से तीस हजार रुपये जुर्माना के साथ उक्त ट्रैक्टर को कृषि से हटाकर कॉमर्शियल में निबंधन कराना होगा. जिला में परिवहन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि करीब 15 हजार कॉमर्शियल ट्रैक्टर का निबंधन है, लेकिन उसके अनुपात में महज चार हजार ही कॉमर्शियल ट्रेलर का निबंधन है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दस हजार कॉमर्शियल ट्रैक्टर में लगे ट्रेलर बिना निबंधन के चल रहे हैं. वहीं कृषि में करीब साढ़े आठ हजार ट्रैक्टर और महज 77 ट्रेलर का निबंधन है. सरकार द्वारा कृषि में निबंधित ट्रैक्टर को कॉमर्शियल वाहनों की तरह हमेशा फिटनेस व परमिट से छूट प्रदान की गयी है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में भी कृषि में निबंधित ट्रैक्टर का जमकर कॉमर्शियल में उपयोग हो रहा है.
जिले में निबंधित ट्रैक्टर व ट्रेलर के आंकड़े
– 14748 कॉमर्शियल ट्रैक्टर
– 3920 कॉमर्शियल ट्रेलर
– 8651 कृषि ट्रैक्टर
– 77 कृषि ट्रेलरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है